इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षियों को यह नाम कैसे मिला?

यहोवा के साक्षियों को यह नाम कैसे मिला?

 यहोवा, परमेश्‍वर का नाम है और यह नाम बाइबल में पाया जाता है। (निर्गमन 6:3; भजन 83:18) एक साक्षी या गवाह उसे कहते हैं जो उन विचारों या सच्चाइयों का ऐलान करता है जिन पर उसे पूरा यकीन हो।

 इसलिए ‘यहोवा के साक्षी’ इस नाम से पता चलता है कि एक समूह के तौर पर हम मसीही, यहोवा के बारे में सच्चाई ऐलान करते हैं जो सारी चीज़ों का रचनेवाला है। (प्रकाशितवाक्य 4:11) हम यहोवा के बारे में गवाही कैसे देते हैं? अपने जीने के तरीके से और दूसरों को बाइबल से सीखी बातें बताकर।—यशायाह 43:10-12; 1 पतरस 2:12.