इस जानकारी को छोड़ दें

मुसीबतों में भी न मानी हार

यहोवा के साक्षी बड़ी बीमारियों या विकलांगता के बावजूद ज़िंदगी में खुश रहते हैं।

बिन आँखों के भी देखा भाई-बहनों का प्यार!

तीन सगे भाई-बहन हैं जो देख नहीं सकते और उन्हें ब्रेल भाषा भी नहीं आती थी। पर फिर उनकी मंडली के भाई-बहनों ने उनकी बहुत मदद की, जिस वजह से यहोवा के साथ उनका रिश्‍ता बहुत मज़बूत हो गया।

परमेश्‍वर की सेवा करना ही उसकी दवा है!

ओनेसमस को जन्म से ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी है जिसमें हड्डियाँ बहुत कमज़ोर हो जाती हैं। बाइबल में दर्ज़ परमेश्‍वर के वादों से कैसे उसे हिम्मत मिली?

अपनी कमज़ोरियों के बावजूद ताकत पाना

व्हीलचेयर पर बैठी एक औरत को ऐसी ताकत मिलती है जो “आम इंसानों की ताकत से कहीं बढ़कर है।”

यहोवा के करीब आना मेरे लिए अच्छा रहा

नौ साल की उम्र में सेरा माइग का कद बढ़ना बंद हो गया, लेकिन उसका यहोवा के करीब आना बंद नहीं हुआ।

मुझे ठीक उस समय सच्ची आशा मिली जब मुझे सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी

20 साल की उम्र में मीकलोश लेकस को एक दुर्घटना की वजह से लकवा मार गया। बाइबल का अध्ययन करने से कैसे उसे एक सुनहरे भविष्य की सच्ची आशा मिली?

“अगर किंग्ज़ली कर सकता है, तो मैं भी कर सकती हूँ!”

श्रीलंका के रहनेवाले किंग्ज़ली ने कुछ मिनटों का अपना भाग पेश करने के लिए बड़ी-बड़ी चुनौतियाँ पार कीं।

बधिर होने पर भी मैंने दूसरों को सच्चाई सिखायी

वौल्टर मार्किन सुन नहीं सकता, फिर भी परमेश्वर की सेवा में उसे कई आशीषें मिली हैं और उसे ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीं।