इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 30

आपके अपनों को दोबारा ज़िंदा किया जाएगा!

आपके अपनों को दोबारा ज़िंदा किया जाएगा!

मौत हमारे अपनों को हमसे छीन लेती है और हमें बहुत दुख देती है। इसलिए बाइबल में मौत को एक दुश्‍मन कहा गया है। (1 कुरिंथियों 15:26) पाठ 27 में आपने सीखा कि यहोवा इस दुश्‍मन को मिटा देगा। पर उन लोगों का क्या होगा जिनकी मौत हो चुकी है? यहोवा ने वादा किया है कि वह करोड़ों लोगों को दोबारा ज़िंदा करेगा ताकि वे खुशी से हमेशा के लिए जी सकें। इस पाठ में हम यहोवा के इसी लाजवाब वादे के बारे में और ज़्यादा जानेंगे। पर सवाल है, क्या मरे हुए लोगों को सच में ज़िंदा किया जा सकता है? उन्हें कहाँ ज़िंदा किया जाएगा, स्वर्ग में या धरती पर? आइए जानें।

1. हमारे अपने जो अब नहीं रहे, उनके बारे में यहोवा कैसा महसूस करता है?

यहोवा उन लोगों को दोबारा ज़िंदा करने के लिए तरस रहा है जो अब नहीं रहे। परमेश्‍वर के एक वफादार सेवक अय्यूब को पूरा भरोसा था कि उसके मरने के बाद यहोवा उसे याद रखेगा। इसलिए उसने परमेश्‍वर से कहा, “तू मुझे पुकारेगा और मैं [कब्र से] जवाब दूँगा।”​—अय्यूब 14:13-15 पढ़िए।

2. जो मर गए हैं, क्या वे सच में ज़िंदा हो सकते हैं?

जब यीशु धरती पर था, तो परमेश्‍वर ने उसे लोगों को ज़िंदा करने की शक्‍ति दी थी। उसने 12 साल की एक लड़की को और एक विधवा के बेटे को ज़िंदा किया। (मरकुस 5:41, 42; लूका 7:12-15) उसने अपने दोस्त लाज़र को भी ज़िंदा किया जबकि उसे मरे चार दिन हो चुके थे। जब यीशु लाज़र की कब्र पर पहुँचा, तो उसने परमेश्‍वर से प्रार्थना की और बस इतना कहा, “लाज़र, बाहर आ जा!” तब “वह जो मर चुका था बाहर निकल आया।” लाज़र ज़िंदा हो गया था! (यूहन्‍ना 11:43, 44) ज़रा सोचिए, लाज़र को देखकर उसके परिवारवालों और दोस्तों को कितनी खुशी हुई होगी!

3. क्या आप अपनों को दोबारा ज़िंदा देख पाएँगे?

बाइबल में यह वादा किया गया है, “लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।” (प्रेषितों 24:15) यीशु ने बीते समय में जिन लोगों को ज़िंदा किया था, वे मरने के बाद स्वर्ग नहीं गए थे। (यूहन्‍ना 3:13) इसलिए जब यीशु ने उन्हें इसी धरती पर ज़िंदा किया, तो वे दुखी नहीं बल्कि बहुत खुश हुए। बहुत जल्द यीशु करोड़ों लोगों को धरती पर ज़िंदा करेगा और उन्हें फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी देगा। यीशु ने कहा था कि जितने भी लोग “स्मारक कब्रों में हैं,” वे ज़िंदा होंगे। इसका मतलब, जो लोग परमेश्‍वर की याद में हैं, उन्हें दोबारा ज़िंदा किया जाएगा। भले ही इंसान मरे हुओं को भूल जाए, पर यहोवा उन्हें कभी नहीं भूलेगा।​—यूहन्‍ना 5:28, 29.

और जानिए

बाइबल की जाँच करने से आपको यकीन हो जाएगा कि मरे हुओं को ज़िंदा किया जा सकता है और भविष्य में ऐसा ज़रूर होगा। आप यह भी जानेंगे कि इस बात से आपको कैसे दिलासा मिल सकता है और आशा भी।

4. यीशु ने दिखाया कि वह मरे हुए लोगों को ज़िंदा कर सकता है

जब यीशु का दोस्त लाज़र मर गया, तो उसने क्या किया? जानने के लिए यूहन्‍ना 11:14, 38-44 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • हम कैसे जानते हैं कि लाज़र सच में मर चुका था?​—वचन 39 देखिए।

  • अगर लाज़र स्वर्ग जैसी अच्छी जगह जा चुका था, तो क्या आपको लगता है कि यीशु उसे वापस धरती पर लाता?

वीडियो देखिए

5. बहुत-से लोगों को ज़िंदा किया जाएगा!

भजन 37:29 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • करोड़ों लोगों को कहाँ ज़िंदा किया जाएगा?

यीशु यहोवा के सेवकों के अलावा और भी कई लोगों को ज़िंदा करेगा। प्रेषितों 24:15 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • आप किससे दोबारा मिलना चाहेंगे?

ज़रा सोचकर देखिए: यीशु के लिए किसी को ज़िंदा करना उतना ही आसान है, जितना एक पिता के लिए अपने बेटे को नींद से जगाना

6. मरे हुए ज़िंदा किए जाएँगे, इससे हमें दिलासा मिलता है और आशा भी

याइर की बेटी के किस्से से गम में डूबे कई लोगों को दिलासा मिला है और हिम्मत भी। इस सच्ची घटना को लूका 8:40-42, 49-56 में पढ़कर देखिए।

यीशु ने याइर की बेटी को ज़िंदा करने से पहले याइर से कहा, “डर मत, बस विश्‍वास रख।” (वचन 50 देखिए।) मरे हुए दोबारा ज़िंदा किए जाएँगे, इस आशा से आपको आगे बताए हालात में कैसे मदद मिल सकती है:

  • जब आपके किसी अपने की मौत हो जाती है?

  • जब आपकी जान खतरे में होती है?

वीडियो देखिए फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • यहोवा हमारे अपनों को दोबारा ज़िंदा करेगा। इस आशा से फेलेसिटी के माता-पिता को किस तरह दिलासा और हौसला मिला?

कुछ लोग कहते हैं: “क्या बात कर रहे हो, मरे हुए कभी वापस आए हैं?”

  • आप क्या सोचते हैं?

  • आप कौन-सा वचन दिखाकर समझा सकते हैं कि मरे हुए लोग सच में ज़िंदा होंगे?

अब तक हमने सीखा

यहोवा ने वादा किया है कि वह करोड़ों लोगों को जी उठाएगा। वह उन्हें फिर से ज़िंदा देखने के लिए तरस रहा है और उसने यीशु को शक्‍ति दी है कि वह लोगों को ज़िंदा करे।

आप क्या कहेंगे?

  • यहोवा और यीशु मरे हुए लोगों को ज़िंदा करने के बारे में कैसा महसूस करते हैं?

  • करोड़ों लोगों को कहाँ ज़िंदा किया जाएगा, स्वर्ग में या धरती पर? आप ऐसा क्यों कहते हैं?

  • आपको क्यों यकीन है कि आपके अपने फिर से ज़िंदा होंगे?

लक्ष्य

ये भी देखें

कुछ सुझावों पर ध्यान दीजिए, जिन्हें मानने से आप अपनों को खोने का गम सह पाएँगे।

“अपनों को खोने का गम कैसे सहें?” (सजग होइए!  अंक 3 2018)

क्या बाइबल में दी सलाह सच में उन लोगों की मदद कर सकती है जिन्होंने अपनों को खोया है?

जब हमारे किसी अपने की मौत हो जाए  (5:06)

जब किसी की मौत होती है, तो देखिए कि बच्चे उस दर्द को सहने के लिए क्या कर सकते हैं।

फिरौती  (2:07)

क्या स्वर्ग में जीने के लिए किसी को ज़िंदा (या पुनरुत्थान) किया जाएगा? इसके अलावा, किन लोगों को दोबारा ज़िंदा नहीं किया जाएगा?

“पुनरुत्थान का क्या मतलब है?” (jw.org पर दिया लेख)