इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

घाटी

घाटी

इसके इब्रानी शब्द का मतलब है, ऐसी घाटी जिसमें से नदी बहती थी या नदी का तल। यह बरसात के मौसम को छोड़कर बाकी मौसम में सूखी रहती थी। इसके इब्रानी शब्द का मतलब नदी भी हो सकता है। कुछ नदियों में पानी के सोते होते थे, इसलिए वे कभी नहीं सूखती थीं।​—उत 26:19; गि 34:5; व्य 8:7; 1रा 18:5; अय 6:15.