इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पहले पेज का विषय | बनाएँ घर को प्यार का आशियाना!

परिवार में झगड़े क्यों होते हैं?

परिवार में झगड़े क्यों होते हैं?

सना * और जीवन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। वे घाना में रहते हैं। सना कहती है, “हमारे बीच अकसर पैसे की वजह से झगड़े होते रहते हैं। मैं उनके और बच्चों के लिए इतना करती हूँ, लेकिन जीवन कभी-भी हमारी आर्थिक हालात के बारे में बात नहीं करते, इसलिए मुझे गुस्सा आता है। कभी-कभी तो हमें बात किए हफ्ते गुज़र जाते हैं।”

इस पर जीवन कहता है, “हाँ, मैं मानता हूँ कि कभी-कभार हम एक-दूसरे को बुरा-भला कह देते हैं। ऐसा अकसर किसी गलतफहमी की वजह से या एक-दूसरे से खुलकर बातचीत न करने की वजह से होता है। कई बार हमारे बीच लड़ाई इसलिए भी होती है, क्योंकि हम बात का बतंगड़ बना देते हैं।”

भारत का रहनेवाला नवीन बताता है कि एक दिन उसके ससुर उसकी सास पर ज़ोर से चिल्लाए। “उन्हें बहुत बुरा लगा और वे घर छोड़कर चली गयीं। जब मैंने उनसे पूछा कि वे उन पर क्यों चिल्लाए, तो उन्हें लगा कि इस तरह का सवाल करके मैं उनका अपमान कर रहा हूँ। इसके बाद वे हम सब पर चिल्लाने लगे।”

शायद आपने भी देखा होगा कि गलत समय पर गलत बात कह देने से घर में झगड़े हो जाते हैं। कई बार हमारी किसी के साथ अच्छे से बातचीत हो रही होती है और फिर अचानक वह बात बहस में बदल जाती है। कभी-कभी हम कुछ ऐसा कह देते हैं, जो हमें नहीं कहना चाहिए था, इसलिए दूसरे हमारी बात को गलत समझ लेते हैं। इसके बावजूद हम घर में एकता और शांति बनाए रख सकते हैं।

जब आपस में बहस हो जाती है, तब आप क्या कर सकते हैं? परिवार में दोबारा शांति लाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? और यह शांति बनी रहे, इसके लिए आप क्या कर सकते हैं? इस बारे में और जानने के लिए आगे पढ़िए। (g15-E 12)

^ पैरा. 3 इस लेख में कुछ नाम बदल दिए गए हैं।