इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

ताज़ा खबरों का ज़िक्र करके बात कीजिए

ताज़ा खबरों का ज़िक्र करके बात कीजिए

यीशु हाल ही में हुई घटनाओं का ज़िक्र करके लोगों को सिखाता था। (लूक 13:1-5) आप भी हाल ही में हुई घटनाओं का ज़िक्र करके राज के संदेश में लोगों की दिलचस्पी जगा सकते हैं। जैसे, बढ़ती महँगाई, प्राकृतिक विपत्ति, दंगों, ड्रग्स की लत या किसी और खबर का ज़िक्र कर सकते हैं और फिर कुछ इस तरह के सवाल कर सकते हैं: “आपको क्या लगता है, क्या कभी . . . खत्म होंगे?” या “आपको क्या लगता है, इस समस्या का हल क्या है?” फिर उस विषय से जुड़ी एक आयत दिखा सकते हैं। अगर व्यक्‍ति और जानना चाहे, तो प्रकाशनों के पिटारे में से कोई वीडियो दिखा सकते हैं या प्रकाशन दे सकते हैं। आइए हम ‘खुशखबरी की खातिर सबकुछ’ करें ताकि लोगों के दिलों को छू सकें।​—1कुर 9:22, 23.

आपके यहाँ लोगों को किन विषयों पर बात करना अच्छा लगेगा?