इस जानकारी को छोड़ दें

यहोवा के साक्षी—विश्वास का जीता-जागता सबूत, भाग 2: रौशनी चमकने लगी

यीशु ने आज्ञा दी थी कि “सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ।” ये आज्ञा पूरी करने के लिए बाइबल विद्यार्थियों को बहुत सारा काम करना था। बहुत-से लोग उनका विरोध करेंगे। शास्त्र के बारे में उनकी समझ लगातार बढ़ती चली जाएगी। और उनका विश्वास मज़बूत होता जाएगा। इस वीडियो के भाग 2 में दिखाया गया है कि कैसे यहोवा ने सन्‌ 1922 से आज तक अपने लोगों की अगुवाई की है।

आप शायद ये भी देखना चाहें

डॉक्यूमेंट्री

यहोवा के साक्षी—विश्वास का जीता-जागता सबूत, भाग 1: अंधकार से बाहर

यह उन लोगों की कहानी है जो बाइबल की सच्चाई की रौशनी में जीना चाहते हैं, फिर चाहे उन्हें कैसे भी ज़ुल्म क्यों न सहने पड़ें। उनकी मिसाल आपका हौसला बढ़ाएगी ताकि आप वफादारी से परमेश्वर की सेवा करते रहें।