इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 137

हमें निडरता का वरदान दे!

हमें निडरता का वरदान दे!

डाउनलोड कीजिए:

(प्रेषितों 4:29)

  1. हे य-हो-वा, ते-रे नाम का

    जब हम कर-ते हैं ऐ-लान,

    दे-ते राज की जब ग-वा-ही,

    दुश्-मन कर-ते हैं बद-नाम।

    पर इं-सा-नों के डर से,

    छो-ड़ें-गे ना हम ते-रा काम।

    अप-नी शक्‌-ति दे, हे य-हो-वा,

    दे नि-डर-ता का व-रदान!

    (कोरस)

    भर दे सा-हस हम-में ऐ-सा,

    हिम्-मत दे ह-में ऐ-सी,

    कह स-कें सा-रे ज-हान से,

    हर-म-गि-दोन है क़-रीब!

    दिन ये आ-ए ना जब त-लक,

    दें सं-दे-सा हम बे-झि-झक।

    ऐ-सा हौ-स-ला बु-लंद कर,

    कि हों नि-डर!

  2. है ख़-याल इस-का तु-झे, याह,

    मू-रत हम हैं मिट्‌-टी के,

    टू-टे सा-हस जब ह-मा-रा,

    दे-ना सा-हस फिर ह-में।

    सुन ले धम-कि-याँ उन-की,

    कर-ते बे-इज़्-ज़त जो ह-में।

    दे म-दद ह-में, हे य-हो-वा,

    कि हिम्-मत से नाम ते-रा लें।

    (कोरस)

    भर दे सा-हस हम-में ऐ-सा,

    हिम्-मत दे ह-में ऐ-सी,

    कह स-कें सा-रे ज-हान से,

    हर-म-गि-दोन है क़-रीब!

    दिन ये आ-ए ना जब त-लक,

    दें सं-दे-सा हम बे-झि-झक।

    ऐ-सा हौ-स-ला बु-लंद कर,

    कि हों नि-डर!