इस जानकारी को छोड़ दें

शराब के बारे में बाइबल क्या कहती है? क्या उसे पीना पाप है?

शराब के बारे में बाइबल क्या कहती है? क्या उसे पीना पाप है?

पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए

 सही मात्रा में शराब पीना पाप नहीं है। बाइबल बताती है कि दाख-मदिरा परमेश्‍वर की तरफ से तोहफा है, जो ज़िंदगी को और खुशनुमा बना देती है। (भजन 104:14, 15; सभोपदेशक 3:13; 9:7) बाइबल यह भी बताती है कि दाख-मदिरा को दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।—1 तीमुथियुस 5:23.

 यीशु जब धरती पर था, तब उसने भी दाख-मदिरा पी थी। (मत्ती 26:29; लूका 7:34) यीशु के जाने-माने चमत्कारों में से एक था कि उसने एक शादी की दावत में पानी को दाख-मदिरा में बदल दिया।—यूहन्‍ना 2:1-10.

हद-से-ज़्यादा पीने के खतरे

 एक तरफ जहाँ बाइबल दाख-मदिरा के फायदों के बारे में बताती है, वहीं दूसरी तरफ वह हद-से-ज़्यादा शराब पीने या पियक्कड़पन को गलत बताती है। इसलिए जो भी मसीही शराब पीने का फैसला करता है, वह हमेशा ऐसा अपनी हद में रहकर करेगा। (1 तीमुथियुस 3:8; तीतुस 2:2, 3) बाइबल में ऐसी कई वजहें बतायी गयी हैं कि हमें क्यों हद-से-ज़्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए।

  •   यह हमारी सोचने-समझने और फैसले लेने की काबिलीयत को कमज़ोर कर देती है। (नीतिवचन 23:29-35) शराब के नशे में धुत एक व्यक्‍ति, बाइबल की इस आज्ञा को नहीं मान सकता, “अपने शरीर को जीवित, पवित्र और परमेश्‍वर को भानेवाले बलिदान के तौर पर अर्पित करो। इस तरह तुम अपनी सोचने-समझने की शक्‍ति का इस्तेमाल करते हुए पवित्र सेवा कर सकोगे।”—रोमियों 12:1.

  •   हद-से-ज़्यादा शराब पीने से एक व्यक्‍ति अपने होश-हवास खो बैठता है और यह उसकी ‘बुद्धि को भ्रष्ट करती है।’—होशे 4:11; इफिसियों 5:18.

  •   इससे आप गरीबी और गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।—नीतिवचन 23:21, 31, 32.

  •   हद-से-ज़्यादा शराब पीना और पियक्कड़ होना, परमेश्‍वर को नहीं भाता।—नीतिवचन 23:20; गलातियों 5:19-21.

कितना ज़्यादा, हद-से-ज़्यादा होता है?

 पीने की वजह से जब एक व्यक्‍ति खुद को या दूसरों को खतरे में डालता है, तो इससे पता चलता है कि उसने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी है। बाइबल के मुताबिक, शराब के नशे में धुत व्यक्‍ति ही पियक्कड़ नहीं होता, बल्कि उन लोगों को भी पियक्कड़ कहा जाता है जो शराब पीने के बाद, अपने होश-हवास खो देते हैं, लड़खड़ाकर चलते हैं, बेरुखी से पेश आते हैं या फिर मुँह से शब्द साफ-साफ नहीं बोल पाते। (अय्यूब 12:25; भजन 107:27; नीतिवचन 23:29, 30, 33) जो लोग बहुत शराब नहीं पीते, वे भी ‘हद-से-ज़्यादा पीने के भारी बोझ से दब’ सकते हैं और हो सकता है उन्हें उसके बुरे अंजाम भुगतने पड़ें।—लूका 21:34, 35.

पूरी तरह परहेज़

 बाइबल बताती है कि कुछ मौकों पर मसीहियों को शराब से परहेज़ करना चाहिए:

  •   अगर ऐसा करने से दूसरों को ठोकर लग जाए।—रोमियों 14:21.

  •   अगर ऐसा करना उस जगह के कानून के खिलाफ हो।—रोमियों 13:1.

  •   अगर एक व्यक्‍ति अपने पीने पर नियंत्रण न रख पाए। जो लोग शराब की या दूसरे तरह के नशे की लत से जूझते हैं, उन्हें इसे सुधारने के लिए बड़े-से-बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।—मत्ती 5:29, 30.