इस जानकारी को छोड़ दें

लोग क्यों मरते हैं?

लोग क्यों मरते हैं?

शास्त्र से जवाब

 जब हमारे किसी अज़ीज़ की मौत होती है, तब खासकर उस वक्‍त हमारे मन में सवाल उठता है कि लोग क्यों मरते हैं। बाइबल कहती है, “मौत पैदा करनेवाला डंक पाप है।”—1 कुरिंथियों 15:56.

क्यों सभी लोग पाप करते हैं और मरते हैं?

 पहले इंसान आदम और हव्वा ने अपनी जान इसलिए गँवायी क्योंकि उन्होंने परमेश्‍वर के खिलाफ पाप किया था। (उत्पत्ति 3:17-19) परमेश्‍वर से उनकी बगावत का एक ही अंजाम था, मौत क्योंकि परमेश्‍वर “जीवन का सोता” है।—भजन 36:9; उत्पत्ति 2:17.

 आदम की वजह से यह खोट यानी पाप उसके वंशजों में आ गया। बाइबल कहती है, “एक आदमी से पाप दुनिया में आया और पाप से मौत आयी, और इस तरह मौत सब इंसानों में फैल गयी क्योंकि सबने पाप किया।” (रोमियों 5:12) सभी लोग पाप करते हैं इसलिए वे मरते हैं।—रोमियों 3:23.

मौत को कैसे मिटाया जाएगा?

 परमेश्‍वर एक ऐसे समय का वादा करता है जब “वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा।” (यशायाह 25:8) इसके लिए परमेश्‍वर मौत की जड़ यानी पाप को मिटा देगा। परमेश्‍वर ऐसा यीशु मसीह के ज़रिए करेगा जो “दुनिया का पाप दूर ले जाता है।”—यूहन्‍ना 1:29; 1 यूहन्‍ना 1:7.