प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जनवरी 2017

इस अंक में 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2017 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया

विदेश में सेवा करनेवाली कई बहनें शुरू-शुरू में ऐसा करने से झिझकती थीं। वे इस सेवा के लिए कैसे हिम्मत जुटा पायीं? उन्होंने वहाँ सेवा करके क्या सीखा?

“यहोवा पर भरोसा रख और भले काम कर”

यहोवा खुशी-खुशी हमारे लिए वह काम करता है जो हम अपने आप नहीं कर सकते। लेकिन वह उम्मीद करता है कि हमसे जो होता है, हम वह करें। हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, इन दोनों के बीच तालमेल बिठाने के लिए 2017 का हमारा सालाना वचन कैसे हमारी मदद करता है?

अपनी आज़ादी को अनमोल समझिए

यहोवा ने हमें क्या अनमोल तोहफा दिया है? बाइबल इस बारे में क्या सिखाती है? हम दूसरों की आज़ादी का आदर कैसे कर सकते हैं?

मर्यादा में रहना क्यों ज़रूरी है?

मर्यादा क्या है और मर्यादा में रहने और नम्र होने के बीच क्या नाता है? मर्यादा का गुण बढ़ाना क्यों ज़रूरी है?

मुश्किल हालात में भी आप मर्यादा में रह सकते हैं

जब हमारे हालात बदलते हैं, कोई हममें नुक्स निकालता है या हमारी तारीफ करता है, या जब हमें कोई फैसला करना होता है, तब ऐसे में हम अपनी मर्यादा में कैसे रह सकते हैं?

“वे बातें विश्वासयोग्य आदमियों को सौंप दे”

बुज़ुर्ग भाई कैसे जवान भाइयों को और ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार कर सकते हैं? जवान भाई किस तरह दिखा सकते हैं कि वे उनकी कदर करते हैं जो कई सालों से अगुवाई कर रहे थे?

क्या आप जानते थे?

बाइबल के ज़माने में आग को कैसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता था?