उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए

बाइबल में बताए उन लोगों के बारे में सीखने से आज हमें क्या फायदा हो सकता है, जो विश्‍वास की अच्छी मिसाल थे?

समय-रेखा

समय-रेखा और नक्शे आपको यह कल्पना करने में मदद देंगे कि बाइबल में बताए वफादार लोग कब और कहाँ रहे थे।

शासी निकाय की तरफ से खत

शासी निकाय सबको प्यार से बढ़ावा देता है कि वे इस किताब से पूरा फायदा पाने के लिए अकेले में और परिवार के साथ मिलकर इसे पढ़ें और इसका अध्ययन करें।

परिचय

बाइबल वफादार लोगों की सच्ची कहानियों से भरी पड़ी है। हम उनकी मिसाल से कैसे सीख सकते हैं?

हाबिल

‘हालाँकि वह मर चुका है, मगर वह आज भी बोलता है’

जब बाइबल में हाबिल के बारे में इतनी कम जानकारी है, तो हम उसके और उसके विश्‍वास के बारे में क्या सीख सकते हैं?

नूह

वह “सच्चे परमेश्‍वर के साथ-साथ चलता रहा”

नूह और उसकी पत्नी ने अपने बच्चों की परवरिश करने में किन मुश्‍किलों का सामना किया? उन्होंने कैसे विश्‍वास रखते हुए जहाज़ बनाने का काम किया?

अब्राम

‘उन सबका पिता जो विश्‍वास करते हैं’

अब्राम ने कैसे दिखाया कि उसमें विश्‍वास था? आप किन तरीकों से दिखाना चाहेंगे कि आपमें अब्राम जैसा विश्‍वास है?

रूत

“जहाँ तू जाएगी, वहाँ मैं भी जाऊँगी”

रूत क्यों अपना देश और परिवार छोड़ने के लिए तैयार थी? उसने कैसे गुण दिखाए जिस वजह से यहोवा ने उसे अनमोल समझा?

रूत

“एक नेक औरत”

रूत और बोअज़ की शादी के बारे में क्या बात गौर करने लायक है? रूत और नाओमी से हम परिवार के बारे में क्या सीख सकते हैं?

हन्‍ना

उसने दिल खोलकर परमेश्‍वर से प्रार्थना की

हन्‍ना को यहोवा पर विश्‍वास था, इसलिए वह अपनी समस्या का सामना कर पायी जिसका कोई हल नज़र नहीं आ रहा था।

शमूएल

वह “यहोवा के सामने बढ़ने लगा”

शमूएल का बचपन कैसे अनोखा था? जब वह पवित्र डेरे में रहता था तब किस बात से उसे अपना विश्‍वास बढ़ाने में मदद मिली?

शमूएल

निराशा के बावजूद उसने धीरज रखा

हम सब कभी-न-कभी जीवन में मुश्‍किलों का और निराशा का सामना करते हैं और ऐसे में हमारे विश्‍वास की परख होती है। शमूएल से हम धीरज धरने के बारे में क्या सीखते हैं?

अबीगैल

उसने समझ-बूझ से काम लिया

अबीगैल ने शादीशुदा ज़िंदगी में आयी तकलीफों के बावजूद जो अच्छी मिसाल रखी उससे हम क्या सीख सकते हैं

एलियाह

वह सच्ची उपासना के पक्ष में खड़ा हुआ

जब लोग बाइबल की शिक्षाओं पर हमसे सहमत नहीं होते, तो हम एलियाह की तरह क्या कर सकते हैं?

एलियाह

वह चौकन्‍ना रहा और इंतज़ार करता रहा

यहोवा के वादे के पूरा होने तक एलियाह कैसे इंतज़ार करता रहा और उसने प्रार्थना की?

एलियाह

उसने अपने परमेश्‍वर से दिलासा पाया

किन घटनाओं की वजह से एलियाह इतना निराश हो गया कि उसने मर जाना चाहा?

योना

उसने अपनी गलतियों से सबक सीखा

क्या आप भी कभी योना की तरह कोई ज़िम्मेदारी कबूल करने से डर गए? उसकी कहानी हमें यहोवा के सब्र और उसकी दया के बारे में बहुत कुछ सिखाती है।

योना

उसने दया दिखाना सीखा

योना की कहानी से कैसे हमें खुद की ईमानदारी से जाँच करने का बढ़ावा मिलता है?

एस्तेर

उसने अपने लोगों को बचाने के लिए कदम उठाया

दूसरों की खातिर अपनी जान देने के लिए हमें एस्तेर के जैसा विश्‍वास और हिम्मत की ज़रूरत है।

एस्तेर

उसने हिम्मत और बुद्धि से काम लिया

एस्तेर ने कैसे अपनी जान की परवाह किए बिना यहोवा और उसके लोगों की खातिर काम किया?

मरियम

“देख! मैं तो यहोवा की दासी हूँ!”

मरियम ने जिब्राईल स्वर्गदूत से जो कहा, उससे उसके विश्‍वास के बारे में क्या पता चलता है? उसमें और कौन-से अनमोल गुण थे?

मरियम

“वह इनके मतलब के बारे में गहराई से सोचने लगी”

मरियम के साथ बेतलेहेम में जो घटनाएँ घटीं उनसे यहोवा के वादों पर उसका विश्‍वास मज़बूत हुआ।

यूसुफ

एक अच्छा पिता

यूसुफ ने किन तरीकों से अपने परिवार की हिफाज़त की? वह मरियम और यीशु को मिस्र क्यों ले गया?

मारथा

“मुझे यकीन है”

मारथा ने दुख की घड़ी में भी कैसे लाजवाब विश्‍वास दिखाया?

पतरस

उसने डरने और शक करने की कमज़ोरी पर काबू पाया

शक एक इंसान पर बहुत बुरा असर कर सकता है। मगर यीशु के पीछे चलने का फैसला करते वक्‍त पतरस ने अपने दिल से शक और डर दूर किया।

पतरस

वह परीक्षाओं में भी वफादार रहा

पतरस के विश्‍वास और उसकी वफादारी ने कैसे उसे यीशु की सलाह मानने में मदद दी?

पतरस

उसने प्रभु से माफ करना सीखा

यीशु ने पतरस को माफ करने के बारे में क्या सिखाया? उसने पतरस को कैसे भरोसा दिलाया कि उसने उसे माफ कर दिया है?

समाप्ति

आप कैसे दिनों-दिन अपना विश्‍वास मज़बूत कर सकते हैं और अपना पूरा ध्यान आशा पर लगाए रख सकते हैं?

आप शायद ये भी देखना चाहें

परमेश्‍वर पर विश्‍वास

उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए​—बाइबल में दर्ज़ लोगों की कहानी

बाइबल में दर्ज़ लोगों के विश्‍वास की मिसाल पर चलिए और परमेश्‍वर के करीब आइए।

वीडियो

उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए​—वीडियो

इस वीडियो शृंखला में आप पुराने ज़माने के वफादार आदमी और औरतों से बहुत कुछ सीख पाएँगे।