इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जैसे समय पर कर्ज़ चुकाने से हम बैंक का भरोसा जीतते हैं, वैसे ही आप जितना ज़्यादा मम्मी-पापा की बात मानेंगे, उतना ही उनका भरोसा जीतेंगे

नौजवानों के लिए

10: भरोसेमंद

10: भरोसेमंद

इसका क्या मतलब है?

जो लोग भरोसेमंद होते हैं, उनके मम्मी-पापा, दोस्त और काम की जगह पर उनके मालिक उन पर यकीन करते हैं। वे कायदे-कानून मानते हैं, अपने वादे निभाते हैं और हमेशा सच बोलते हैं।

यह क्यों मायने रखता है?

आप जितना ज़्यादा दूसरों का भरोसा जीतेंगे, वे आपको उतनी ही ज़्यादा आज़ादी देंगे।

“अपने मम्मी-पापा का भरोसा जीतने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को एक ज़िम्मेदार और समझदार इंसान साबित करना। जब मम्मी-पापा आस-पास हों, सिर्फ तभी नहीं, बल्कि जब वे साथ नहीं होते, तब भी आपको भरोसेमंद होना चाहिए।”​—सेराई।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “तुम क्या हो, इसका सबूत देते रहो।”​—2 कुरिंथियों 13:5.

आप क्या कर सकते हैं?

अगर आप चाहते हैं कि कोई आप पर और भी भरोसा करे या अगर किसी का आप पर से भरोसा उठ गया है और आप दोबारा उनका भरोसा जीतना चाहते हैं, तो नीचे दिए कदम उठाइए।

सच्चाई से पेश आइए। झूठ बोलने से एक पल में लोगों का हम पर से भरोसा उठ सकता है। लेकिन अगर हम सच बोलें, ढोंग न करें और गलती करने पर उसे मान लें, तो हम दूसरों का भरोसा जीतेंगे।

“वैसे तो सच बोलना इतना मुश्‍किल नहीं होता। लेकिन जब हमने कोई गलती की हो, तब उसे मानना और सबकुछ सच-सच बताना मुश्‍किल लग सकता है, क्योंकि हमें डर लगा रहता है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे। लेकिन जब हम ऐसे में भी सच बोलते हैं, तो हम पर दूसरों का भरोसा बढ़ जाता है।”​—केमन।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “हम सब बातों में ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।”​—इब्रानियों 13:18.

भरोसेमंद बनिए। अमरीका में, एक सर्वे में पूछा गया कि किसी को नौकरी देने से पहले उसमें क्या देखा जाता है। अठहत्तर प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे खास तौर से यह देखते हैं कि वह व्यक्‍ति भरोसे के लायक है या नहीं। अगर आप अभी से भरोसेमंद होना सीखें, तो बड़े होने पर भी यह आपके काम आएगा।

“जब मम्मी-पापा देखते हैं कि वे मुझे जो काम देते हैं, उसे मैं पूरा करती हूँ और उन्हें मुझसे बार-बार कहना नहीं पड़ता, तो वे मुझ पर और भी भरोसा करते हैं।”​—सेरा।

पवित्र शास्त्र की सलाह: ‘मुझे पूरा यकीन है कि तू मेरी बात ज़रूर मानेगा। मैं जानता हूँ कि मैंने जो कहा है तू उससे कहीं बढ़कर करेगा।’​—फिलेमोन 21.

सब्र रखिए। बच्चों का कद कितना बढ़ गया है, यह तो आसानी से नज़र आता है, लेकिन वे कितने ज़िम्मेदार और समझदार बन गए हैं, यह पहचानने में वक्‍त लगता है।

“आप बस एक अच्छा काम करके मम्मी-पापा और दूसरों का भरोसा नहीं जीत सकते। आपको लगातार ऐसे काम करने होंगे। दूसरों का भरोसा जीतने में वक्‍त लगता है।”​—ब्रैंडन।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “सब्र का पहनावा पहन लो।”​—कुलुस्सियों 3:12.